बस्ती में चौकीदार की अर्थी को कंधा देकर मिसाल बने चौकी इंचार्ज रतीश चंचल पाण्डेय–

Sudhanshu Mishra
0

 

संवाददाता – प्रदीप शुक्ला

बस्ती। बस्ती जिले के दुबैलिया थाना क्षेत्र के डेईडीहा चौकी इंचार्ज रतीश चंचल पाण्डेय ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक सराहनीय कार्य किया है। दुबौलिया थाने पर तैनात चौकीदार परदेसी उर्फ भकालू के निधन की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज रतीश चंचल पाण्डेय मय फोर्स के साथ ग्राम पायकपुर पहुंचे। परिवार के दुःख में सहभागी बनते हुए उन्होंने न सिर्फ अर्थी को कंधा दिया, बल्कि अंतिम संस्कार में भी पूरे सम्मान के साथ शामिल हुए। उनके इस कदम से क्षेत्र में पुलिस की मानवीय छवि की सराहना की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कठिन समय में पुलिस द्वारा किया गया ऐसा सहयोग परिवार के लिए बड़ी संबल साबित हुआ। स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज के इस संवेदनशील और मानवीय व्यवहार की प्रशंसा की है।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top