परशुरामपुर (बस्ती)। लकड़मंडी मार्ग पर बृहस्पतिवार की देर रात अनियंत्रित कार ने बाइक सवार पिता पुत्र को ठोकर मार दिया।जिसमें गंभीर रूप से घायल दोनो की इलाज़ के दौरान मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात सुरैला गांव निवासी सुभाषचंद्र उर्फ भाईलाल उम्र पचास साल अपने बेटे आदित्य उम्र 20 साल के साथ एक शादी समारोह अरजानीपुर से वापस लौट रहे थे की अभी परशुरामपुर कस्बे में पोस्ट ऑफिस के निकट पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी।घटना में दोनों के पैर तथा सर में गंभीर चोटें आईं।घायलों को परिजन इलाज के लिए अयोध्या के एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।मृतक सुभाषचंद्र आटा चक्की चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे।इस घटना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने कार तथा चालक को हिरासत में ले लिया है।थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है।

