बस्ती। बीती रात मंगलवार को न्यू जायका मुरादाबादी बिरयानी होटल शंकरपुर धार्मिक झंडा को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट करने वालों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।
बस्ती जिले के छावनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थिति न्यू जायका हैदराबादी मुरादाबादी बिरियानी होटल शंकरपुर के मालिक और सैंकड़ों अन्य पर चोटहिल राष्ट्रीय बजरंग दल के बस्ती जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी पुत्र रूद्र नाथ त्रिपाठी के तहरीर पर छावनी पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।मु.अ.स.293/2025धारा-191(2)/193(3)/190/110/351(3)/324(4)/115(2)/309(6) BNS थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बातचीत में बताया कि जितने लोग कानून को खिलवाड़ समझने गल्ती की है उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जायेगी।किसी को भी कानून को हाथ में लेने और क्षेत्र की अमन-चैन साम्प्रदायिक सौहार्द, सामाजिक सद्भाव और समरसता बिगाड़ने की हिमाकत करने वालों के विरुद्ध पुलिस कठोर और सटीक कार्रवाई की जायेगी।घटनास्थल पर घटनाक्रम को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल लगा दिया गया है। मामला शांत और नियंत्रण में है।घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस उपद्रवों पर पैनी नज़र रखे हुए है आरोपित जल्द सलाखों की पीछे होंगे।

