फ्लिपकार्ट एजेन्सी के वेयर हाउस में नकबजनी कर चोरी करने वाले अपराधी को छावनी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद अपने हमराहियों के साथ किया गिरफ्तार

Sudhanshu Mishra
0

BASTI : फ्लिपकार्ट एजेन्सी के वेयर हाउस में नकबजनी कर  चोरी करने वाले अपराधी को छावनी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद अपने हमराहियों के साथ  किया गिरफ्तार 






बस्ती। थाना छावनी पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में फ्लिपकार्ट एजेन्सी के वेयर हाउस में नकबजनी/चोरी का सफल अनावरण करते हुए संपूर्ण धनराशि (रु0 4,29,850/-) की बरामदगी कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार थाना छावनी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 29.09.2025 को हुए खतमसराय स्थित फ्लिपकार्ट एजेन्सी के वेयरहाऊस से हुई चोरी/नकबजनी की सूचना पर थाना छावनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-236/25 धारा- 305(A), 331(4) BNS का सफल अनावरण करते हुए आज बीते रविवार  को थानाध्यक्ष छावनी मय पुलिस टीम द्वारा दबिश व नाकाबन्दी करते हुए संदलपुर चकमार्ग पर समय करीब 10.34 बजे सुबह अभियुक्त 1. विपुल सिंह पुत्र सत्यनारायन सिंह उम्र करीब 23 वर्ष ग्राम गौरियानैन, थाना छावनी जनपद बस्ती को पकड़ लिया गया, जिसके पास से चोरी गये 4,29850 (चार लाख उनतीस हजार आठ सौ पचास रूपये चोरी का) की बरामदगी की गयी।




गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना छावनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/2025 धारा 305(A), 331(4) BNS में धारा 317(2) की बढोत्तरी कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा टीम को 25000 रूपये इनाम राशि की घोषणा की गयी। गिरफ्तार विपुल सिंह  के पास से 02 अदद एन्ड्राइड मोबाइल, 200 रू(स्वयं का) बरामद पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि फ्लिपकार्ट आफिस खतम सराय में मै पहले से नौकरी करता था। मुझको यह जानकारी थी कि इस कम्पनी में कहा रुपया रखा जाता है तथा उस कम्पनी की एक चाभी भी मेरे पास थी। उसके बाद हमने वहां से नौकरी छोड़ दिया था। मुझे वहा का सभी स्थानो की जानकारी थी। मैं दिनांक 29.09.2025 की रात को हम खतमसराय चौराहा एनटेक्स ट्रांसपोर्टेशन सर्विश लिमिटेड का सटर खोलकर वहा से लाकर में रखा  4,29,850 (चार लाख उन्तीश हजार आठ सौ पचास रुपये) 03.00 बजे रात्रि करीब चुरा लिया था जिसे मै ग्राम संदलपुर आकाश सिंह के धान के खेत में हरे पन्नी में  छिपाकर रख दिया हूँ। अभियुक्त की निशानदेही पर मौके पर जाकर मेढ़ के किनारे छिपाया हुआ रुपया कुल 4,29,850 (चार लाख उन्तीश हजार आठ सौ पचास रुपये) बरामद किया गया गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम  थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद, जनपद बस्ती


 

 प्रभारी सर्विलांस सेल शेषनाथ यादव जनपद बस्ती उ0नि0 शशिशेखर सिंह थाना छावनी  हे0का0 विक्रान्त यादव, हे0का0 राधेश्याम, का0 अखिलेश सिंह, थाना छावनी  हे0का0 दिनेश यादव, का0 संतोष यादव, का0 दीपक सर्विलांस सेल बस्ती रहे शामिल।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top