संवाददाता – रामप्रीत वरुण
बस्ती। थाना कलवारी पुलिस और एस0ओ0जी0 टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में अंतरजनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करतेीकबाड़ी सहित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी के 6 लिस्टर इंजन और 1 पम्पिंग सेट बरामद किया गया।
थाना कलवारी पुलिस व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में जनपद बस्ती के थाना कलवारी व थाना लालगंज तथा जनपद अंबेडकरनगर अंतर्गत खेतों से चोरी हुए इंजन की चोरी का अनावरण करते हुए कबाड़ी सहित 02 अंतरजनपदीय अभियुक्तों को दिनांक 05.12.2025 को 01.10 बजे गिरफ्तार कर चोरी के 06 अदद इंजन और 1 पम्पिंग सेट बरामद किया गया।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी से मु0अ0सं0 220/2025 धारा 303(2),317(2),317(5) BNS व मु0अ0सं0 204/2025 धारा 303(2), 317(2), 317 (5) व मु0अ0सं0 165/25 धारा 305(a) BNS थाना कलवारी जनपद बस्ती व मु0अ0सं0 305/25 धारा 303 (2) थाना लालगंज जनपद बस्ती का अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :–
1.रिजवान पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी काजीपुरा तलवापार, थाना अलीगंज, जनपद अंबेडकरनगर।
2.अमरजीत जायसवाल पुत्र स्व0 मोतीराम जायसवाल निवासी मोहल्ला इदारतगंज, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ। (कबाड़ी)
बरामदगी का विवरण :–
1. 06अदद डबल फ्राइबिल लिस्टर इंजन (चोरी के)।
2. एक अदद फील्ड मार्शल पंपिंग सेट (नया, 6.5 HP)।
3.एक अदद TATA ACE वाहन (रजिस्ट्रेशन नं. UP45 BT 1584) – घटना में प्रयुक्त।
4.नकद: ₹2270/- (चोरी का माल बेचने से प्राप्त शेष धन)। 5.रिंच, पिलास, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व आधार कार्ड।
घटना का संक्षिप्त विवरण :– थाना कलवारी पुलिस व एसओजी टीम बस्ती द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग की दौरान मुखबिर की सूचना पर थन्हवा मुड़ियारी मोड़ पर घेराबंदी की गयी । एक संदिग्ध TATA ACE वाहन (UP45 BT 1584) को रोकने का इशारा करने पर वाहन चालक गाडी मोडकर भागने का प्रयास किया कि गाड़ी बंद हो गयी, जिससे गाड़ी वहीं रुक गई। वाहन में सवार तीन व्यक्तियों में से दो (आजम अंसारी और आमिर) अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, जबकि चालक रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी अमरजीत जायसवाल को जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरण :– पूछताछ में अभियुक्त रिजवान द्वारा बताया गया कि हम लोग किसानों कें खेतो में लगे लिस्टर इंजन व पम्पिंग सेट को चोरी कर इसी TATA ACE गाड़ी जिसका नम्बर UP45 BT 1584 पर लादकर कुछ इंजन अपने घर के आस पास छुपा देते है और कुछ अमरजीत कबाडी मोहम्मदाबाद के यहां कबाड के दुकान पर ले जाकर बेच देते है। दिनांक 23/24.11.2025 को हम तीनो लोग कुसौरा के आगे बंधे वाले रोड से चार लिस्टर और एक पम्पिंग सेट चोरी किये थे लिस्टर इंजन कबाडी के यहां बेच दिये थे यह पम्पिंग सेट नया था और ज्यादा दाम बिकता इसीलिए कबाडी को नही दिए और बात हुई थी कि किसान को अच्छे दाम में बेच देगे और पुनः चोरी करके चले जाते कि आप लोग एकाएक रास्ते में आ गये और पकड़ लिए हमारे साथी आजम व आमिर गाडी से कुदकर भाग गये। दिनांक 31/01.11.2025 की रात्रि गायघाट और कुदरहा के बीच रास्ते से कटकर खेतो से तीन इंजन चोरी किए थे जिसमें से दो अपने घर के बगल में छिपा कर रखा हूं चलिए बरामद करा देता हूँ और दिनांक 23/24.11.2025 की रात्रि में चोरी किए हुए चार लिस्टर इंजन व एक पम्पिंग सेट मे से पम्पिंग सेट जो चोरी किये थे यही है जो मेरी गाडी में पडा है और चारो लिस्टर इंजन मोहम्मदाबाद अमरजीत कबाडी के यहा बेच दिये थे। दिनांक 17/18.11.2025 कि रात्रि कुदरहा से कटकर लालगंज की तरफ जाकर खेतों से चार लिस्टर इंजन चोरी किए थे जो अमरजीत कबाडी को बेच दिये थे इसके अलावा भी बस्ती, संतकबीरनगर व अम्बेडकरनगर से कई जगहो पर हम लोगो के द्वारा लिस्टर इंजन व पम्पिंग सेट की चोरी कर अमरजीत कबाडी को बेच दिये। दिनांक 09/10.09.2025 को मै अकेले रैकी करने के लिये आया था रैकी करने के बाद रात्रि हो गयी मेरे साथी आने से मना कर दिये तो मैने कुसौरा और कलवारी के बीच एक निर्माणाधीन मकान से एक इन्वर्टर की बैट्री व मोटर चोरी कर लिया था और 2000/ रूपये मे राह चलते कबाडी को बेच दिया था। साहब हम लोग चोरी से दो तीन दिन पहले आकर खेतो में रैकी कर लेते है कभी अपाचे मोटरसाइकिल तो कभी इसी TATA ACE गाड़ी से रैकी करने हम लोग आते है और जगह चिन्हित कर रात्रि में आकर चोरी करके खेतो से इंजन लेकर चले जाते है। पकडे गये व्यक्ति रिजवान की निशानदेही पर उसके घर के पास से चोरी के इंजन बरामद किया गया तथा अमरजीत कबाड़ी के यहा दुकान इदारतगंज थाना मोहम्मदाबाद गोहाना जनपद मऊ के यहा पहुंचकर पुलिस हिरासत में लेकर इंजन बरामद किया गया। पकडे गये व्यक्तियो को जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अपराधिक इतिहास :–
रिजवान पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी काजीपुरा तलवापार, थाना अलीगंज, अंबेडकरनगर
1. मु0अ0सं0 220/2025 धारा 303(2), 317(2), 317(5) BNS (थाना कलवारी)
2. मु0अ0सं0 204/2025 धारा 303(2), 317(2), 317(5), 305(a) BNS (थाना कलवारी)
3. मु0अ0सं0 165/2025 धारा 305(a) BNS (थाना कलवारी)
4. मु0अ0सं0 305/2025 धारा 303(2) BNS (थाना लालगंज)
5. मु0अ0सं0 120/22 धारा 147,148,149,307,332,336,353,504 भादवि व 07 सीएल एक्ट ( थाना अलीगंज , अम्बेडकरनगर )
अमरजीत जायसवाल पुत्र स्व0 मोतीराम जायसवाल निवासी मोहल्ला इदारतगंज, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ
1. मु0अ0सं0 220/2025 धारा 303(2), 317(2), 317(5) BNS ( थाना कलवारी )
2. मु0अ0सं0 204/2025 धारा 303(2), 317(2), 317(5) BNS ( थाना कलवारी )
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम :–
1.थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह थाना कलवारी, जनपद बस्ती।
2.श्री विकास यादव, प्रभारी निरीक्षक एसओजी टीम, जनपद बस्ती।
3.उ0नि0 शेषनाथ सिंह यादव प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद बस्ती।
4.उ0नि0 श्री राममणि उपाध्याय, चौकी प्रभारी गायघाट थाना कलवारी जपनद बस्ती।
5.हे0का0 इरशाद, हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 शिवम यादव, हे0का0 अभय उपाध्याय, का0 चन्दन एसओजी टीम बस्ती।
6.हे0का0 सत्येन्द्र सिंह सर्विलांस टीम बस्ती।
7.हे0का0 कैलाशनाथ यादव, हे0का0 पन्नेलाल यादव,का0 संदीप यादव, का0 कपीश राय,का0 देवेन्द्र निषाद थाना कलवारी जनपद बस्ती।

