बस्ती। थाना गौर पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में बभनान स्थित फ्लिपकार्ट (Smardace Solution Pvt. Ltd.) ऑफिस से 13 नवंबर को हुई चोरी का सफल अनावरण किया गया। पुलिस ने चौरा घाट से पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन, कैमरा लेंस, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, 1800 रुपये नकद और दो मोटरसाइकिल बरामद कीं।
घटना के समय दुकान का DVR भी चोरी कर ले जाया गया था, जिसे अभियुक्तों ने पूछताछ में नेपाल जाने के दौरान एक नदी में फेंकने की बात स्वीकार की।
अभियुक्तों ने बताया कि बेरोजगारी के कारण उन्होंने दो दिन रेकी कर चोरी को अंजाम दिया और कुछ सामान नेपाल में बेच दिया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूरज पहले फ्लिपकार्ट के ऑफिस में काम करता था जिससे उसको वहां के बारे में पूरी जानकारी थी |
गिरफ्तार –
रवि शर्मा, बलजीत उर्फ बल्ली, सूरज उर्फ इन्द्रजीत, आनंद वर्मा, मनीष चौधरी
बरामद –
मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, नकद, मोटरसाइकिल
आपेक्षित मुकदमा –
मु0अ0सं0 166/2025 धारा 331(4), 305(a), 317(2) बीएनएस
टीम –
थानाध्यक्ष गौर संतोष कुमार, प्रभारी स्वाट टीम चंदन कुमार, प्रभारी सर्विलांस शेषनाथ यादव, प्रभारी चौकी बभनान अजय नाथ कन्नौजिया और अन्य पुलिसकर्मी
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने उत्कृष्ट कार्य हेतु संयुक्त टीम को ₹25,000 पुरस्कार देने की घोषणा की।

