बस्ती में दोस्त ने ही की दोस्त की हत्या

Sudhanshu Mishra
0



बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र में कल दिनांक - 26.11.2025 को आलोक गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता निवासी ग्राम कोहले अटवा वार्ड नं. 8, गांधीनगर थाना हर्रैया जनपद बस्ती द्वारा अपने भाई रवि गुप्ता (उम्र लगभग 32वर्ष), जो आश्रय आवास कस्बा हर्रैया में अपने आबंटित आवास कक्ष संख्या 8 में अकेले रहते थे, की हत्या होने की तहरीरी सूचना थाना स्थानीय पर दी गई। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 316/2025 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीकरण अभियुक्त 1. महेन्द्र पुत्र  कृष्णा गौड़ निवासी आश्रय आवास थाना हर्रैया जनपद बस्ती, 2. हनुमान 3. अशोक पुत्रगण सुरेन्द्र निवासीगण महूघाट थाना हर्रैया जनपद बस्ती के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। इस सम्बन्ध में तत्काल थाना हर्रैया पुलिस और एसओजी बस्ती की संयुक्त टीम गठित की गई टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अनावृत्त किया गया, जिससे निष्कर्षत यह तथ्य प्राप्त हुए कि दिनांक 25.11.2025 की रात लगभग 8 बजे रवि गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता (मृतक) शराब के नशे में आश्रय आवास में आये और इनसे महेन्द्र पुत्र कृष्णा गौड़ निवासी आश्रय आवास थाना हर्रैया जनपद बस्ती (अभियुक्त) से हाथापाई और झगड़ा हुआ। महेन्द्र ने भी बहुत अधिक शराब पी रखी थी। इस झगड़े और विवाद की सूचना पर आश्रय आवास में रह रहे रवि गुप्ता के भाई आलोक गुप्ता ने आकर बीच बचाव किया तथा अपने भाई को उनके प्रथम तल पर स्थित कक्ष में ले जाकर सुला दिया। इसी झगड़े की रंजिश के कारण महेन्द्र गौड़ ने दिनांकः 25/26.11.2025 की रात में रवि गुप्ता के कमरे में जाकर डण्डे से सिर पर प्रहार कर दिया और डण्डा ले जाकर झाड़ में छिपा दिया। इस मामले में अभियुक्त महेन्द्र उपरोक्त को मध्य रात्रि लगभग 01:40 बजे नेशनल हाईवे पर बेलाड़े शुक्ल तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल डण्डा भी बरामद किया गया। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी मृतक की मृत्यु, सिर में आयी चोटों के कारण से होना पाया गया। प्रथमदृष्टया इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता नहीं पायी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा हेतुं रवाना किया जा रहा है। अभियोग की विवेचना प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त :-

1. महेन्द्र पुत्र कृष्णा गौड़ निवासी आश्रय आवास थाना हर्रैया जनपद बस्ती (उम्र 32 वर्ष) 

अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग :-

    1.मु.अ.सं. 316/2025 धाराः 103(1) बीएनएस थाना हर्रैया जनपद बस्ती।

     2.मु.अ.सं. 192/2020 धाराः 60 आबकारी अधिनियम थाना हर्रैया जनपद बस्ती।

बरामदगी :-

आलाकत्ल डण्डा

मामले का अनावरण करने वाली पुलिस टीम :-

1. तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना हर्रैया जनपद बस्ती।

2. विकास यादव, प्रभारी निरीक्षक एसओजी टीम

3. उ.नि. श्री रूदल बहादुर सिंह, थाना हर्रैया, जनपद बस्ती।

4. हे.का. इरशाद खान, हे.का. रमेश यादव, हे.का. शिवम यादव एसओजी टीम बस्ती।

5. हे.का. सत्येन्द्र सिंह, सर्विलान्स टीम बस्ती। 

6. हे.का. वरूण राय, हे.का. सौरभ त्रिपाठी, कान्स. योगेश यादव, कान्स. विश्वजीत विश्वकर्मा थाना हर्रैया जनपद बस्ती।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top