बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले दिनेश और राजेश तथा चोरी का सामान खरीदने वाले सोनार अमरनाथ को गोपीनाथपुर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों का चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें पीली और सफेद धातु के आभूषण और 1300 रुपए नकद शामिल हैं।
मामला मु0अ0सं0 343/2025 धारा 305(ए), 331(4), 317(2) बीएनएस के तहत दर्ज है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि आगे चोरी का सामान खरीदने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार –
– दिनेश (23), राजेश (37) निवासी रसूलपुर
– अमरनाथ (55) निवासी अमौली
बरामद –
पायल, अंगूठियां, लॉकेट, नाक की कीलें और नकद रुपये
पुलिस टीम –
थानाध्यक्ष परसरामपुर भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक झारखंडेय पांडेय, उ.नि. अशोक कुमार, कांस्टेबल शिव यादव, बृजभूषण सिंह, आनंद यादव

