अज्ञात ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पति गंभीर

Sudhanshu Mishra
0

 



हर्रैया (बस्ती)। मंगलवार 19 नवंबर को करीब 3:10 बजे हर्रैया-बस्ती मार्ग पर भदावल स्टेट बैंक के आगे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हर्रैया से बस्ती की ओर जा रही टीवीएस स्टार सिटी बाइक (UP51 AB 8608) को पीछे से आए अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामचरण (45 वर्ष) पुत्र शुभम, निवासी बलुआ, थाना कप्तानगंज, व उनकी पत्नी अनुराधा (42 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दंपत्ति हर्रैया कस्बे में किसी काम से आने के बाद अपने ससुराल ग्राम चौबेपुर, थाना हर्रैया तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। स्थानीय लोगों और थाना हर्रैया पुलिस की मदद से दोनों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी हर्रैया पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने अनुराधा को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामचरण का इलाज जारी है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है, जो अस्पताल पहुंच चुके हैं। पुलिस ने मृतका का पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।




Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top