लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में तिरंगा पद यात्रा

Sudhanshu Mishra
0


बस्ती। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती माह के उपलक्ष्य पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन पर पूरे देश में चलाए जा रहे कार्यक्रम को लेकर हर्रैया विधान सभा-307 में प्रस्तावित पद यात्रा दिनांक  20-11-2025 को अजय सिंह विधायक हर्रैया विधान सभा 307 के नेतृत्व में हर्रैया विकास खण्ड के नारायनपुर मिश्र से पदयात्रा कार्यक्रम का शुरूआत होकर बुधईपुर होते हुए आर.के. विक्रम सिंह इण्टर कालेज के प्रांगण में उपस्थित होकर भव्य जनसभा का आयोजन किया गया है। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं अखण्ड भारत के सपना को साकार करने के लिए भाजपा दल द्वारा तिरंगा पद यात्रा निकाला जाएगा जनसभा के  मुख्य अतिथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  श्री समीर सिंह व तमाम बरिष्ठ नेता गण शामिल होंगे। इस आयोजित कार्यक्रम में हर्रैया विधान सभा के सभी मण्डल के सभी पदाधिकारी व शक्तिकेन्द्र, बूथ के सभी पदाधिकारी गण एवं जनता-जनार्दन तथा सभी मीडिया बन्धु की उपस्थित प्रार्थनिय है। सभी बन्धु बान्धव से आग्रह है कि इस कार्यक्रम में दिनांक- 20-11-2025 को समय दिन में ग्यारह बजे उपस्थित होकर  सहभागी बने और कार्यक्रम को सफल बनावैं।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top