- लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पेटल की 150 वीं जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम
बस्ती। यह कार्यक्रम सरदार पटेल की 150वीं जयंती अभियान के तहत आयोजित हुआ, पदयात्रा सुबह 11:00 बजे नारायनपुर मिश्र प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुआ पद यात्रा का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने किया। जिसमें स्थानीय लोग, पूर्व प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे शामिल हुए। लोगों के हाथ में तिरंगा झंडा था इसके साथ सरदार पटेल अमर रहे के उद्घोष करते हुए लोग बुधईपुर पहुंचे। यात्रा का समागम आर.के विक्रम सिंह इण्टर कालेज परिसर में पंहुच कर जनसभा का संचालन होने के पहले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए एवं दीप प्रज्ज्वलित करते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे के नारे से सारा क्षेत्र गुंजायमान हो गया तत्पश्चात भाजपा जिला मंत्री बस्ती और हर्रैया विधान सभा संयोजक कुंवर आनन्द प्रताप सिंह ने शुरू किया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व जिला प्रभारी समीर सिंह ने अपने संबोधन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बोला सरदार पटेल ने तमाम देशी रियासतों को एकता के सूत्र में बांधते हुए अखंड भारत का निर्माण किया है।परन्तु तत्कालीन सरकार ने उन्हें इतिहास के पन्नों में वो सम्मान नहीं दिया जो सरदार वल्लभभाई पटेल जी जिसके वास्तविक हकदार थे।उन्होंने भारत की भौगोलिक स्थिति मजबूत करने में एक भारत श्रेष्ठ भारत समृद्ध भारत कक लिए सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया था। साथ ही विधायक अजय सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों के साथ साझा किया।
जनसभा मे वक्ता के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष पवन कसौधन,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हर्रैया योगेन्द्र सिंह ब्लॉक प्रमुख परसरामपुर प्रतिनिधि हरिद्वार मिश्र श्रीश पाण्डेय विक्रमजोत ब्लॉक प्रमुख के.के.सिंह जिला पंचायत सदस्य अखण्ड प्रताप सिंह सुभाष त्रिपाठी प्रधानाचार्य,गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी हर्रैया आदि ने सम्बोधन किया सभास्थल पर हजारों की भीड़ उपस्थित रही। सभा का समापन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हर्रैया कुंवर ध्रुव नारायन सिंह कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया।
पदयात्रा में हर्रैया विधान सभा सभी पांचो मण्डल अध्यक्ष ओंकार सिंह, सुनील तिवारी,शिवचरण जायसवाल, जवाहर जायसवाल, लकी सिंह जगदम्बा गुप्ता एवं बरिष्ठ पदाधिकारी व बरिष्ठ नेतागण साथ ही हर्रैया विधान सभा के सभी मण्डल के शक्तिकेन्द्र संयोजक, प्रभारी,बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी आदि भारी संख्या में जनता-जनार्दन व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


