बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया ओवरब्रिज पुलिस चौकी के पास मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। गन्ना लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक ई-रिक्शा पर पलट गया।
हादसे के समय ई-रिक्शा में बच्चे सहित यात्री चार सवार थे। स्थानीय पुलिस व राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो मृत्यु घोषित कर दिया
मृतक में पति पत्नी में भगवानदीन और सोना देवी, निवासी आंबेडकर नगर की मौत हो गई।
ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। जेसीबी और राहगीरों की सहायता से सड़क पर फैले गन्ने को हटाया गया। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।


