ट्रक व बस की भीषण भिड़ंत, चालक सहित चार की मौत, 20 से अधिक घायल

Sudhanshu Mishra
0




संवाददाता – प्रदीप शुक्ला

बस्ती। कोतवाली क्षेत्र के बस्ती–बांसी मार्ग पर बरगदवा के पास सोमवार देर रात ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर में ट्रक चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत नाजुक होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर के दुधारा क्षेत्र से लगभग 50 जायरीनों को लेकर एक बस अजमेर शरीफ जा रही थी। रात करीब 11 बजे बरगदवा के पास बड़ेवन की ओर से आ रहे ट्रक से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिससे टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।



 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। मृतकों की पहचान कराने की कार्रवाई जारी है।

     

हादसे में घायल होने वालों में संतकबीरनगर जिले के बखिरा क्षेत्र के बेलहरकला निवासी जैनब खातून, असुरन निशा, सेहरून निशा (80), अमरोहा निवासी नजमा खातून (45), शायरा बानो (70), गौहनिया माफी थाना बखिरा निवासी सजरून निशा, बस्ती जिले के रुधौली निवासी जव्वार अली (80), मो. नसीम, मुंडेरवा क्षेत्र निवासी अख्तर अली (60) तथा गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र के ठठरा बाजार निवासी छेदन अली (70) सहित अन्य यात्री शामिल हैं। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top