बस्ती। लखनऊ–गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित हरि ओम ढाबा के समीप ट्रेलर और डीज़ल टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की टीम ने दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया। घटना सोमवार सुबह लगभग छह बजे की है। झांसी निवासी ट्रेलर चालक दशरथ पुत्र जमुना प्रसाद (52 वर्ष) एवं रवि पुत्र चंदन (26 वर्ष) ट्रेलर लेकर झांसी से कुशीनगर की ओर जा रहे थे। पॉलिटेक्निक चौराहे के पास अचानक सामने चल रहे डीज़ल टैंकर से ट्रेलर की भिड़ंत हो गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद विशेष जी ने तत्काल 108 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस UP32EG4961 कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंची। ईएमटी बृजेंद्र तथा चालक आवेश अली ने घायलों को सुरक्षित एंबुलेंस में शिफ्ट किया।
रास्ते में घायल रवि की स्थिति गंभीर होने पर ईएमटी बृजेंद्र ने 108 कंट्रोल रूम में तैनात ईआरसीपी डॉक्टर को स्थिति की जानकारी दी। डॉक्टर के निर्देश पर एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरणों की सहायता से प्राथमिक उपचार दिया गया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

