निर्माणाधीन कलवारी टांडा पुल पर दुर्घटना का शिकार हुआ शिक्षक, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल।

Sudhanshu Mishra
0

 



(कलवारी) बस्ती। जिले के लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर बने कलवारी टांडा पुल पर शनिवार की शाम स्कूटी सवार शिक्षक दुर्घटना का शिकार हो गया। गंभीर अवस्था मे घायल को राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

     बताया जा रहा है कि दुबौलिया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रमवापुर में तैनात शिक्षक मनोज कुमार विद्यालय से शिक्षण कार्य के बाद अपने घर अंबेडकर नगर जिले के टांडा के पास मुबारकपुर लौट रहे थे अभी कालवरी टांडा पुल पर पहुंचे थे कि निर्माणाधीन पुल पर बिखरी सरिया व गिट्टी के बीच स्कूटी फंस गई जिससे मनोज कुमार दुर्घटना का शिकार हो गए। शिक्षक को घायल अवस्था में पड़ा देख उधर से गुजार रहे रहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

     आपको बता दें जर्जर कालवरी टांडा पुल पर इस समय निर्माण कार्य चल रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा पुल से अवागमन पूरी तरीके से बंद किया गया है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन सवार इस पुल से धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। ऐसे में अक्सर दर्घटना की असंका बानी रहती है। अगर बात करें तो सैकड़ों की संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं जो अंबेडकर नगर से बस्ती में नौकरी करते हैं और वह प्रतिदिन इसी पुल से आवागमन करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top