बस्ती 19 अक्टूबर। बनकटी विकास क्षेत्र के बेहिल गांव निवासी गंगाराम यादव ने सार्वजनिक रास्ते पर गांव के कुछ लोगों द्वारा पानी गिराने की शिकायत पर झूठी रिपोर्ट लगाने वाले मुण्डेरवां थाने के हलका सिपाही और दरोगा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल गंगाराम ने गांव के हकीकुल्लाह, जियाउद्दी, अली हसन, सफाद तथा रामदेव आदि पर सार्वजनिक रास्ते पर रिहायशी घरों का पानी गिराने का आरोप लगाया था।
मामले की जांच करने पहुंचे हलका सिपाही राकेश यादव और एसआई जावेद खान ने झूठी रिपोर्ट लगा दी और उल्टे गंगाराम पर आरोप लगा दिया कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव वालों को फंसाने की नीयत से उसने शिकायत की थी। इससे गांव के लोग भी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि इससे आपसी सम्बन्ध भी खराब हो रहे हैं। अब शिकायतकर्ताओं से बयान लिखवाकर गंगाराम ने पुलिस की झूठी रिपोर्ट को चुनौती दिया है। गांव के दर्जनों लोगों ने लिखित बयान दिया है कि गंगाराम ने गांववासियों के हित में शिकायत किया था, उन्हे गंगाराम से कोई शिकायत नही है।
इस पूरे मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। आपको बता दें गंगाराम यादव मुंबई में रहकर अपनी कारोबार करता है। उसका परिवार बेहिल गांव मे ही रहता है। मुंबई में रहकर गंगाराम अक्सर गांव जवार की समस्यायें उठाता रहता है। गंगाराम ने मांग किया है कि उक्त मामले में झूठी रिपोर्ट लगाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही हो जिससे आवागमन आसान हो सके। दरअसल जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने के बाद गांव के लोगों ने सार्वजनिक रास्ते पर पानी गिराना बंद कर दिया था। पुलिस जांच मे पहुंची तो रास्ता सूखा हुआ था, सही जानकारी जुटाने की बजाय हलका सिपाही राकेश यादव और दरोगा जावेद खान ने गंगाराम की शिकायत को झूठी बताकर पूरे मामले को आपसी रंजिश से जोड़ दिया।

