नगर थाना क्षेत्र में थार गाड़ी पर बदमाशों ने दिन दहाड़े चलाई गोली।

Sudhanshu Mishra
0

थार सवार बाल-बाल बचे दी नगर थाने पर तहरीर।



संवाददाता बस्ती। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के धिरौली बाबू निवासी अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ  राजा के मुताबिक कल रात लगभग  दो बजे रीशू सिंह लल्ला पुत्र राजू सिंह, अमन सिंह पुत्र राजेश सिंह, हर्षदीप सिंह पुत्र स्व.राजकुमार सिंह, निवासी बेलाड़ी ने मेरे मित्र  आयुष श्रीवास्तव निवासी गड़गोड़िया    थाना कोतवाली बस्ती पर  जानलेवा हमला किया जिसमें  वह गम्भीर  रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर हालत गम्भीर देखते हुए पहले 112 पर फोन कर सूचना देने और आयुष श्रीवास्तव के परिवार को सूचित कर उसे जिला अस्पताल पर  भर्ती करवाया।



उसके बाद चोटहिल  आयुष श्रीवास्तव निवासी गड़गोड़िया ने अपने थाना क्षेत्र कोतवाली बस्ती में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जब इस शिकायत की जानकारी अमन ,रीशू,व हर्षदीप को हुई तो वह लोग आयुष ,अखण्ड प्रताप सिंह व उनके दोस्तों पर जबरन शिकायत पत्र  वापस  लेने  का दबाव बनाने लगे जब हम लोग ऐसा करने से मना कर  दिया तब आरोपी गण जान से मारने की धमकी देने लगे और आज आरोपी गण दोपहर लगभग दो से तीन बजे अपने थार गाड़ी से नगर  की तरफ जा रहे थे पहले से घात लगाकर बैठे बेलाड़ी  चौराहे पर  जान से मार  देने की नियत से लगभग बारह से पन्द्रह लोग मोटर साइकिल से मेरे गाड़ी के सामने आकर जबरन गाड़ी रुकवाने लगे अमन,रीशू,गौरव,शिवा जी, हर्षदीप, निवासी बेलाड़ी व अमन सिंह भानू घटनास्थल पर मौजूद रहे अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि हम अपनी गाड़ी बगल करके भागने लगा इतने में अमन व रीशू सिंह अपनी पिस्तौल  से अंधाधुंध फायरिंग करना चालू कर  दिए  हम भागकर जान बचाने में सफल हुए किन्तु कुछ गोलियां मेरे गाड़ी में लगी जिसकी लिखित तहरीर थाना नगर पर देने की बात बताई गई  है। अब देखना है कि नगर थाना पुलिस आरोपितों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है।



Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top