संतकबीरनगर। संतकबीर पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं श्रीरामचंद्र जी की झांकी के साथ किया गया। विद्यार्थियों ने दीप जलाकर और आकर्षक रंगोलियां बनाकर दीपोत्सव की सुंदर छटा बिखेरी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में सिद्धि, काजल, आराध्या, रिषांश, शरश, अर्जुन, दिव्यांशु, पीयूष, सक्षम, आयुष, साक्षी, दीप्तिमयी, अंकिता, राखी, प्रांशु, अभिष्का, प्रतीक्षा, शैलजा, पियुषी, सीतलाक्षी, अनन्या, पावनी, आरोही, अन्वी, हिमांशु, अद्विक, विवेक, अनुराग, कृतिका, आर्यवी, नैनी आदि शामिल रहे।
संत कबीर पब्लिक स्कूल के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सूर्यभान सिंह श्रीनेत ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, परंपरा और सृजनात्मकता के प्रति रुचि बढ़ाते हैं।
विद्यालय परिसर दीपों की रोशनी और बच्चों की मुस्कुराहटों से जगमगा उठा।
कार्यक्रम में गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के स्पोर्ट्स अफसर अभिष्णान भावलवी, कोच संजीव श्रीवास्तव, स्पोर्ट्स प्लेयर विरेंद्र सिंह राजपूत, अभिषेक सिंह, मनोज सिंह, दुर्गा पाण्डेय, राना पाल, शैलेन्द्र सिंह, धनश्याम खेड़ा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अतिथियों ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव बोरोलिया, मिलिंद चौधरी, आयुष प्रताप, अनमोल संध्या, सिमर, मौसमी बाला यादव, मौसमी खलखर, हर्षव, अक्शी, मौसमी सनी राय, मौसमी सीली पेशी, मित्या, तुलसी, मुस्कान आदि का विशेष योगदान रहा।

