BASTI: ड्रोन व चोरी की घटनाओं एवं अफवाहों पर अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा सुझाव पत्र।

Sudhanshu Mishra
0

 BASTI: ड्रोन व चोरी की घटनाओं एवं अफवाहों पर अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा सुझाव पत्र।


वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी  चन्द्रमणि पाण्डेय "सुदामा" ने सोमवार को जिलाधिकारी बस्ती को सम्बोधित एक सुझाव पत्र सौंपते हुए जनपद में रात के समय उड़ते ड्रोन व चोरी की घटनाओं तथा फैल रही अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।


भाजपा नेता चंद्रमणि पाण्डेय (सुदामा) फाइल – फोटो



श्री ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जिले के कई गांवों में ड्रोन उड़ते देखे जाने और चोरी की घटनाओं की चर्चाएं आम हैं। यद्यपि कई मामलों में बरामद ड्रोन महज़ खिलौने पाए गए और अधिकांश चोरी की घटनाएं भी असत्य निकलीं, फिर भी इन घटनाओं ने ग्रामीणों के बीच भय और असुरक्षा का वातावरण पैदा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि समाज को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से बीते दिनों  विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों से सुझाव प्राप्त किए गए, जिन्हें ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

युरिया संकट उपरान्त बढ़ी ड्रोन व चोरी की घटनाओं की तह तक जांच कर साजिश का पर्दाफाश किया जाए।


बिना अनुमति ड्रोन पर प्रतिबंध लगाया जाए, दुकानों पर बिक्री रोकी जाए और उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई हो

गांवों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाए और खराब उपकरण तुरंत दुरुस्त कराए जाएं।

ग्राम पंचायत व जिला पंचायत स्तर पर सड़कों की सफाई के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और जनता को जागरूक किया जाए।

हाईवे किनारे व मुख्य चौराहों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु एनएचएआई को निर्देशित किया जाए।

जागरूकता अभियानों में पुलिस महकमे का सहयोग सुनिश्चित किया जाए और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए संदिग्धों की गहन जांच की जाए।

श्री पाण्डेय ने कहा कि जिन बिंदुओं पर कार्रवाई पहले से चल रही है, उनमें गति लाई जाए तथा शेष पर तत्काल कदम उठाकर आमजन में व्याप्त भय और असुरक्षा की भावना को दूर किया जाए।

इस अवसर पर उनके साथ चन्द्र प्रकाश तिवारी, महेंद्र सिंह,मनोज सिंह, राहुल चौहान, तीरथ निषाद, राजीव पाण्डेय सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top