BASTI: ड्रोन व चोरी की घटनाओं को लेकर पांचवें दिन कप्तानगंज में चला भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय का जागरूकता अभियान।
चन्द्रमणि पाण्डेय "सुदामा" ने छात्र छात्राओं को दिया सुरक्षा और जागरूकता का संदेश
जनपद में बीते दिनों से लगातार चर्चा का विषय बने ड्रोन उड़ान, चोरी की घटनाओं एवं उससे जुड़ी अफवाहों से बचाव हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चन्द्रमणि पाण्डेय "सुदामाजी" द्वारा चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान का आज पाँचवाँ दिन रहा।
इस अवसर पर उन्होंने कप्तानगंज स्थित पं. चतुर्भुज इण्टर कालेज और रिपब्लिक इण्टर कालेज में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि –
"समाज में भय फैलाने वाली अफवाहें असली खतरे से भी बड़ी होती हैं। जागरूकता और एकजुटता ही ऐसी परिस्थितियों से निपटने का सबसे सशक्त उपाय है।"
उन्होंने छात्रों से अपील किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत शिक्षकों, परिजनों अथवा पुलिस को दें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न करें।
अभियान में दिए गए मुख्य संदेश:
बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना अपराध की श्रेणी में है; इसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दी जाए।
संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखकर सूचना देने में विद्यार्थी भी सहयोग कर सकते हैं।
अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें और ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर शेयर न करें।
रात में सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।
गांव व कस्बों में जागरूकता फैलाने में छात्र-छात्राएं स्वयंसेवक की भूमिका निभाएँ।
श्री पाण्डेय ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि वे लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद कर रहे हैं और ड्रोन व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर चुके हैं।
इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक अनिल तिवारी ने भी श्री पाण्डेय के इस अभियान की सराहना की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया कि वे समाजहित में लगातार पानच दिनों से अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में पहुँचकर बच्चों और ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य जे एन मिश्र व राजेश मिश्र के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं छात्र-छात्राओं के साथ साथ चन्द्रप्रकाश तिवारी राजीव पाण्डेय,तीरथ निषाद, अखिलेश बर्मा,पवन चौधरी मौजूद रहे।


