BASTI : विश्व हिंदू महासंघ का दुबौलिया में ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन, पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ।
प्रदीप शुक्ला
संवाददाता बस्ती (दुबौलिया)। बस्ती में विश्व हिंदू महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक दुबौलिया विकास खंड के हनुमानबाग चकोही परिक्रमा मार्ग पर आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक से पहले चिलमा बाजार से चकोही हनुमान मंदिर तक हिंदू जन जागरण यात्रा निकाली गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने संगठन के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर मजबूत संगठन आवश्यक है। उन्होंने गोरक्ष पीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना की।
महंत देवेंद्रदास ने दुबौलिया ब्लॉक के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सतीश पांडेय पप्पू को ब्लॉक अध्यक्ष और राजकुमार विश्वकर्मा को महामंत्री बनाया गया। राघवेंद्र विश्वकर्मा को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।
प्रदेश मंत्री सुधीर सिंह ने पदाधिकारियों से अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नितिन चौबे ने संबोधन किया कार्यक्रम में अभय सिंह, अर्पण श्रीवास्तव, बालकृष्ण सिंह, सुनील मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

.jpg)
