BASTI : छावनी थाना क्षेत्र में बालिका पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला।

Sudhanshu Mishra
0

 BASTI : छावनी थाना क्षेत्र में बालिका पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला।


• लहुलुहान हालत में बालिका को परिवार के लोग लेकर पंहुचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत जहां चल रहा इलाज।

अशोक मिश्र
संवाददाता बस्ती (छावनी)। छावनी थाना क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों ने तांडव पुलिस की नहीं है खौफ।

बदमाश बार बार पुलिस को दे रहें हैं चुनौती अपराध रोकने में पुलिस नाकाम।

बदमाशों के हौसले बुलंद पुलिस अपराध रोकने में नाकाम।

अज्ञात बदमाशों ने फिर बनाया पांवड़ गांव को निशाना।

पांवड गांव में बालिका चांदनी कपड़ा लेने गई थी जिस पर बदमाशों ने किया चाकुओं से हमला  


• चाँदनी हुई लहुलुहान।

 बालिका की चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीण अंधेरे का फायदा उठा बदमाश हुए फरार।

घायल चाँदनी‌ को आनन‌ फानन में परिवारीजन घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र विक्रमजोत में भर्ती कराया जहां चल रहा है इलाज।

विक्रमजोत चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही जांच में जुटी।

 बालिका को चाकू मार कर की गई लूट मामला आया सामने। सूत्रों की मुताबिक पहले से झाड़ियां में छुपकर वारदात करने के फिराक में थे बदमाश। 

 बदमाश खुलेआम घटना को दे रहें हैं अंजाम बेखौफ होकर पुलिस को दें रहें चुनौती पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। सरकार द्वारा चलाया जा रहा 

नारी सशक्ति मिशन मात्र सोशल मीडिया और पोस्टरों तक सीमित।

किन्तु बेटियां गांव और नगर में कहीं नहीं है सुरक्षित उन्हें कौन देगा संरक्षण।

छावनी थाना और विक्रमजोत चौकी पुलिस नहीं लगा पा रही रोक अपराधी हुए निरंकुश।मामला छावनी थाना क्षेत्र के पांवड गांव बताया जा रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top