BASTI: पैकोलिया थाना क्षेत्र में संदिग्धो को पकड़ कर पुलिस के मना करने के बाद भी पुलिस के सामने पीटना पड़ा भारी दर्ज हुआ मुकदमा।

Sudhanshu Mishra
0

 BASTI: पैकोलिया थाना क्षेत्र में संदिग्धो को पकड़ कर पुलिस के मना करने के बाद भी पुलिस के सामने पीटना पड़ा भारी दर्ज हुआ मुकदमा।



बस्ती संवाददाता। बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के रामापुर गांव में गन्ने के खेत के पास से ग्रामीणों ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ कर पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पंहुची बने पुलिस मौके पर मौजूद भीड़ ने युवकों को मारपीट रहे लोगों को काफी समझाने बुझाने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में भी मारना पीटना जारी रखा पुलिस काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार से दोनों युवकों को भीड़ से ‌बचाकर थाना पर लायी घटना में शामिल ग्रामीणों को कानून हाथ में लेने पुलिस के बार बार मना करने के बावजूद पुलिस से मौजूद भीड़ से कुछ लोग तकरार करने लगे पुलिस ने पीटने वाले मण्टू सिंह, अमरेश सिंह, लड्डू सिंह, कुनाल, बाबू लाल सोनकर और अज्ञात पर  बीएनएस की धारा 115(2),191(2),352,212 के अन्तर्गत दोषियों पर दर्ज किया मुकदमा।

सीओ हर्रैया संजय सिंह के निर्देश पर पैकौलिया पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले करने की बजाय पीट रहे थे लोग।उग्र हठवादी जनता ने कानून को हाथ में लिया तब पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा मार खाए युवकों को बिना तहकीकात किये भीड़ के बीच फंसे लोग निर्दोष हैं या अपराधी लोगों के बना निशाना अफवाहों के बीच ग्रामीणों की पिटाई रोज की बन गई है गाथा एसएचओ की मौजूदगी में भी युवक बना गांव वालों की पिटाई का खेल। अफवाहों का निशाना कब-तक बनेंगे निर्दोष अपरिचित गरीब मजलूम विक्षिप्त मानसिकता के लोग।

जनता के दिमाग से चोरों का अफवाह कब निकल पायेगा पुलिस प्रशासन कब तक तमाशबीन बनकर ऐसे निर्दोषों को जनता के गुस्से का शिकार बनते देखती रहेगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top