कोहरे के कारण ट्रेलर एवं पिकअप की भिड़त

Sudhanshu Mishra
0


पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल, पहुंचे राम जानकी मार्ग के देवदूत डॉ प्रेम त्रिपाठी

लुम्बनी दुद्वी मार्ग के बेइली के पास हुआ हादसा

 



संवाददाता – प्रदीप शुक्ला

बस्ती। कलवारी बस्ती मार्ग के बेइली के पास भीषण कोहरे के चलते पिकअप एवं ट्रेलर टकराने से पीछे कार भी टकरा गई। कुल पांच वाहनों के टकराने की खबर है। बताया जा रही तीन वाहन छतिग्रस्त है। दो वाहनों में हल्की भिडन्त हुई है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने घायल पिकअप चालक को कलवारी अस्पताल पर पहुंचाया। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।



बेइली के पास सुबह पिकअप संख्या up 51 AT 7034 और ट्रक UP 50 CT 0191 टक्कर हो जाने के कारण पिकअप काफी क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप चालक मनीष कुमार पुत्र रामकरण निवासी बारी  नगर बाजार अमोड़वा जनपद बस्ती काफी गंभीर अवस्था में हैं।  जिनको इलाज हेतु कलवारी सीएससी लाया गया है स्थिति गंभीर है डॉक्टर द्वारा बस्ती रेफर कर दिया गया।। घटना को लेकर समाज सेवी राम जानकी मार्ग के देवदूत डॉ प्रेम त्रिपाठी भी घटना स्थल पर पहुंच कर मदद में जुटे रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top