बस की ठोकर से बाइक सवार दो की मौत

Sudhanshu Mishra
0

संवाददाता – प्रदीप शुक्ला

कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित गंगऊपुर के पास प्राइवेट बस और मोटरसाइकिल के आमने-सामने सीधी टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। 

रविवार की शाम करीब पांच बजे कलवारी थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी 32 वर्षीय शिवचरन पुत्र भोरई प्रसाद व 28 वर्षीय राणा प्रताप पुत्र रणविजय गायघाट से अपने घर की तरफ आ रहे थे अभी भी वे राम जानकी मार्ग स्थित गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही प्राइवेट बस ने उन्हें सीधा टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही दोनों लोगों की मौत हो गई। प्राइवेट बस लखनऊ से धनघटा संचालित होना बताया जा रहा है। 

जानकारी होने पर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर ले आए जहां चिकित्सकों ने मृ**त घोषित कर दिया।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top