शादी के पाँच दिन बाद उजड़ गया सुहाग

Sudhanshu Mishra
0

 



बस्ती। खुशियों के बीच शुरू हुई नई जिंदगी महज पांच दिन बाद गमों में डूब गई। कुसमौर निवासी 26 वर्षीय राहुल चौहान की शादी 23 नवंबर को मऊ जिले की शिंकी चौहान से हुई थी। बृहस्पतिवार देर रात वह मौसी को छोड़कर लौट रहा था, तभी कलवारी क्षेत्र के छरदही के पास तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहुल परिवार का कमाऊ सदस्य था और टाइल्स लगाने का काम करता था। हादसे की खबर मिलते ही ससुराल और मायके दोनों जगह कोहराम मच गया। शादी की मेहंदी भी पूरी तरह नहीं उतरी थी कि शिंकी हमेशा के लिए विधवा बन गई। 96 घंटे में खुशियों से दर्द में बदली यह खबर सुनकर वह बेहोश हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top