चेन स्नैचिंग व एटीएम फ्रॉड गैंग पर बड़ी कार्यवाही

Sudhanshu Mishra
0

 


कलवारी(बस्ती)। जिले की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब थाना कलवारी , कोतवाली और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्जनपदीय अपराधियों से आमने सामने की मुठभेड़ हो गई। कलवारी थाना क्षेत्र के मांझा खुर्द गांव के पास अचानक शुरू हुई फायरिंग के दौरान पुलिस दल ने सूझबूझ दिखाते हुए गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया।

     मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामिया अपराधी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को तत्काल कलवारी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। यह गिरोह लंबे समय से चेन स्नैचिंग और एटीएम बदलकर रुपये उड़ाने जैसी वारदातों को अंजाम दे रहा था।

     फायरिंग में थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र सिंह, बड़ेबन चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह और सदर कोतवाल दिनेश चंद्र अपनी टीम के साथ बाल बाल बचे। पुलिस ने मौके से अवैध असलहे, कारतूस बरामद किए हैं।

     इस सफल ऑपरेशन ने जिले में पुलिस की सक्रियता और तत्परता को एक बार फिर साबित किया है। मुठभेड़ में मिली सफलता से पुलिस का मनोबल ऊंचा हुआ है और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल और मजबूत हो गया है।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top