संवाददाता बस्ती। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की गायब हो गई परिवारों ने पहले नात रिश्तेदारों में काफी ढूंढ़कर कर परेशान होकर जब लड़की का अता पता नहीं चला तब लड़की के पिता ने छावनी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद को लिखित तहरीर दी।थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने घटनाक्रम की गम्भीरता और सम्वेदनशीलता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से तहरीर के आधार पर वीरेन्द्र कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम मधवापुर थाना हर्रैया जिला बस्ती के विरुद्ध मु.अ.सं.252/2025 धारा87/137(2)बी.एन.एस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित और लड़की खोजबीन में लग गई थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद से घटना के बाबत करने पर बताया गया कि जल्द ही लड़की और आरोपित वीरेंद्र कुमार को जल्द ही पुलिस खोजबीन निकालेगी साथ ही आरोपित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

.jpg)