संतकबीरनगर। भक्ति और आस्था के महापर्व छठ पूजा को सकुशल एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से दुर्गेश कुमार भारती (सभासद प्रतिनिधि, वार्ड नंबर 1, उसका कला) ने अधिशासी अधिकारी अवधेश भारती के साथ शनिवार को उसका कला घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभासद प्रतिनिधि ने घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। घाट की सफाई एवं साज-सज्जा कार्य अंतिम चरण में है।
दुर्गेश भारती ने बताया कि पिछले कई वर्षों में महिलाएं गड्ढों में खड़े होकर पूजा करती थीं, जिससे फिसलने की घटनाएं होती थीं। इस समस्या के समाधान हेतु घाट का पूर्ण सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण कराया गया है — सीढ़ियां बनाई गई हैं, चारों ओर पेंटिंग करवाई गई है और पूरा घाट अब पक्का व सुरक्षित है।
घाट की नई सजावट और स्वच्छता देख ग्रामीणों में खुशी की लहर है। लोगों ने सभासद प्रतिनिधि दुर्गेश भारती के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
अधिशासी अधिकारी अवधेश भारती ने निर्देश दिए कि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं। उन्होंने संबंधित विभागों को सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आदेश दिया, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।
इस अवसर पर समाजसेवी सत्येंद्र राय, नगर पालिका के पदाधिकारी उमेश, गोरख, पंकज कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

_1.jpg)