गंगा देवी कपिल देव तिवारी पी.जी.कॉलेज में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान आयोजित

Sudhanshu Mishra
0

संतकबीरनगर : गंगा देवी कपिल देव तिवारी पी.जी.कॉलेज में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान आयोजित




संतकबीरनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल इकाई एवं स्वामी विवेकानंद इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को गंगा देवी कपिल देव तिवारी पी.जी. कॉलेज,भुजैनी में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।


स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रांगण की सफाई से हुई,इसके बाद कॉलेज की ओर जाने वाले विभिन्न मार्गों की भी सफाई की गई।


स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह  ने कहा कि *“स्वच्छता और सफाई से ही निरोगी काया प्राप्त होती है, और निरोगी शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है। एक स्वस्थ मन से ही व्यक्ति अपने कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कर सकता है।”


वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंगनाथ तिवारी  ने कहा कि “स्वच्छ वातावरण में रहने से मन एकाग्र होता है, और एकाग्रता ही सफलता की कुंजी है।”


इस अवसर पर कनिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनीत कुमार गौड़ सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top