BASTI : ट्रक-बाइक की टक्कर से भांजी की मौत, मामा घायल।

Sudhanshu Mishra
0
ट्रक और बाइक


बस्ती जिले में कल राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवती कायनात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चालक युवक अब्दुल हक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना छावनी थाना क्षेत्र के छावनी तिराहे पर दोपहर करीब चार बजे हुई।


जानकारी के अनुसार, अब्दुल हक अपनी भांजी कायनात को लेकर टीवीएस एक्सएल (यूपी 40 एसी 9793) से नानपारा बहराइच से गोंडा होते हुए बस्ती की ओर जा रहा था। अयोध्या की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने ओवरब्रिज के नीचे मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।




टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल ट्रक में फंसकर कुछ दूर तक घसीटती चली गई। इस दौरान कायनात ट्रक के पहियों के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब्दुल हक को गंभीर चोटें आई हैं और उसे निर्मला नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।


सूचना मिलते ही छावनी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top