झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज में 23 अक्टूबर को होगा भव्य एवं ऐतिहासिक पुरातन छात्र सम्मेलन।

Sudhanshu Mishra
0

 


संवाददाता – प्रदीप शुक्ला 

(कलवारी) बस्ती। झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज के प्रांगण में इस वर्ष दिनांक 23 अक्टूबर 2025, भाई दूज के दिन, एक ऐतिहासिक पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में विद्यालय से पढ़कर निकले सभी पूर्व छात्र-छात्राएं एवं पूर्व शिक्षक एक मंच पर एकत्रित होंगे।

     इस कार्यक्रम की नीँव गतवर्ष दीपावली के अवसर पर 01 नवम्बर 2024 को इस विद्यालय के विज्ञान वर्ग बैच - 2003 के पुरा छात्रों द्वारा अपने सहपाठी इंजीनियर राम नाथ की अगुवाई में प्रथम पुरातन छात्र सम्मेलन के रूप में रखी गई थी, जिसमें 2003 बैच के सैकड़ों सहपाठियों, वर्तमान प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। उस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए विद्यालय प्रबंधक श्री अमित चौधरी व वर्तमान प्रधानाचार्य श्री आज्ञाराम चौधरी ने इस वर्ष 2025 में इसे और भव्य स्वरूप में आयोजित करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में विद्यालय के 1969 बैच के पुरा छात्र रहे सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं आई.ए.एस. अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह मुख्य अतिथि, बैच 1977 के पुरा छात्र रहे सेवानिवृत अतिरिक्त सचिव एवं आई.एफ.एस. अधिकारी श्री अभय नारायण त्रिपाठी तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।



     देश की आजादी के बाद सन 1953 में स्थापित इस विद्यालय से पढ़कर निकले पुरा छात्र देश विदेश में हर क्षेत्र में सक्रिय प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस सम्मेलन में विद्यालय से पढ़कर निकली हुई ऐसी प्रतिभाओं को आमंत्रित एवं सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सभी पूर्व छात्र अपने अनुभव साझा कर वर्तमान छात्रों एवं समाज का मार्गदर्शन करेंगे तथा विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव प्रयास एवं सहयोग भी प्रदान करेंगे। एक महत्वपूर्ण सहयोग के तौर पर पुरा छात्रों द्वारा स्वयं के व्यय से एक सोलर सिस्टम विद्यालय को भेट किए जाने की योजना है। बाद में कार्यक्रम की स्मृति में एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी जिसमें पूर्व छात्र-छात्राएं अपने संस्मरण, लेख व अनुभव साझा कर सकेंगे। पूरे जिले में गली गली नुक्कड़ पर इस कार्यक्रम क़ो लेकर जोर शोर से चर्चा हो रही है। दशकों बाद सभी अपने सहपाठिओं से पुर्नमिलन के लिए इस दिन की प्रतीक्षा कर रहें हैं।

यह ऐसा पहला कार्यक्रम है जो जिले या प्रदेश स्तर पर किसी विद्यालय में आयोजित होने जा रहा है जो निश्चित ही शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा।

     इस आयोजन की सफलता के लिए JLTRC पुरातन छात्र संगठन ने अपने सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप “JLTRC Alumni Association” के माध्यम से सभी पूर्व छात्रों क़ो इससे जुड़ने और अधिक से अधिक संख्या में अपने सहपाठियों को जोड़ने एवं कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top