BASTI : अनुपस्थित मिले सीएचओ को नोटिस जारी।
बस्ती (मरवटिया)। डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान डॉ. एके चौधरी ने सोमवार को सीएचसी मरवटिया के चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का निरीक्षण किया। एक सीएचओ अनुपस्थित मिली। एमओआईसी डॉ. विनोद कुमार को नोटिस जारी कर जवाब मांगने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमओ सीएचसी मरवटिया के अधीन संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रानीपुर पहुंचे। यहां सीएचओ मिथिलेश कार्य कर रही थीं। फीडिंग, स्क्रीनिंग और ओपीडी की स्थिति जांची। डिप्टी सीएमओ चडब्ल्यूडीसी भौसिंनपुर पहुंचे। यहां सीएचओ अर्चना पटेल मौजूद थीं। स्क्रीनिंग कार्य की स्थिति जांची। बच्चों, महिलाओं के पोषण संबंधी जानकारी ली। एचडब्ल्यूसी ओठघनपुर में सीएचओ आदिति सिंह मौजूद मिलीं। नोडल अधिकारी हेल्थ वेलनेस सेंटर कुसमौर पहुंचे। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि यहां ताला लगा था और सीएचओ दीपिका चौधरी अनुपस्थित थीं। एमओआईसी डॉ. विनोद कुमार को सीएचओ से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। स्पष्ट जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

