बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश के अनुशरण व अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत स्तर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह के मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक हर्रैया के कुशल नेतृत्व में एक वारंटी अभियुक्त को थाना हर्रैया की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.10.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती के लिए किया रवाना किया गया। अभियुक्त
पंकज पुत्र हदय राम साकिन हनुमानगढ़ी वार्ड नम्बर चार थाना हर्रैया मु0 नं0 3707/20 धारा 60 एक्साईज एक्ट में था वांछित।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
उपनिरीक्षक श्री रुदल बहादुर , का. योगेश यादव रहे शामिल अभियुक्त काफी दिनों से चल रहा था फरार।

