छावनी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद एवं विक्रमजोत चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह मुखबिर की सूचना पर दो दुकानदारों के यहां छापा मारा भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पटाखों को किया बरामद ।

Sudhanshu Mishra
0


संवाददाता – सुधांशु मिश्र

बस्ती। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र नाल्हीपुर गांव  निवासी रोहित पुत्र लाल जी तिवारी की दुकान पर विस्फोटक पटाखों के भण्डारित की सूचना पर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद अपने हमराही पुलिस बल के साथ छापामार जहां  से  भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पटाखों  को बरामद किया और आरोपित के विरुद्ध मु.अ.सं.255/2025 धारा5/9B विस्फोटक अधिनियम 288 BNS के तहत दर्ज किया गया साथ  ही विक्रमजोत चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह विक्रमजोत ओवर ब्रिज अण्डर पास के बगल संतोष कुमार पुत्र मालबाबू निवासी विक्रमजोत के मां  बैष्णो किराना दुकान पर अवैध विस्फोटक पटाखा भण्डारित की सूचना पर  छापा मारा जहां से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक  पटाखा बरामद किया अभियुक्त  संतोष कुमार पुत्र मालबाबू के विरुद्ध मु.अदद.स.254/2025 धारा-5/9B विस्फोटक अधिनियम 288 BNS के तहत दर्ज कर अभियुक्तों  के विरुद्ध विधिक  कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने हिदायत दी अगर  कोई दीपावली त्यौहार को हर्षोल्लास  से मनायें अगर किसी ने अमन-चैन में खलल डालने और कानून को खिलौना समझने की गल्ती की तो कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top