बस्ती: बस्ती जिले में एक ऐसा खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह गौशालाओं और गौवंशो के लिए बने मसीहा।

Sudhanshu Mishra
0

Basti:  बस्ती जिले में एक ऐसा खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह गौशालाओं और गौवंशो के लिए बने मसीहा।



अशोक मिश्र 

संवाददाता बस्ती। बस्ती जिले के विकास खण्ड परसराम पुर के खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह गौशालाओं और गौवंशो की सुरक्षा संरक्षण प्रदान करने में समुचित रूप से कायनात में गौसेवक के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। खण्ड विकास अधिकारी परसरामपुर ने गौसेवा के प्रति साधना सेवा भाव से साधकों के रूप में एक ऐसा मिशाल कायम किया जा रहा है जो दूसरे खण्ड विकास अधिकारियों के लिए नजीर परिलक्षित कर रहे हैं।अब रही बात यह है कि प्रशासनिक कामों को समय से निस्तारण करते ही एक साधु की भांति गौसेवा में विकास खण्ड के हर गौशालाओं पर पहुंचकर एक योगी की भांति अपने साधना में लीन हो कर गौवंश सेवा में समर्पित भाव से लीन हो जाते हैं। अगर कोई गौवंश दीन-हीन भाव से पीड़ित रोगी है तो सबसे पहले उसके दवा इलाज की व्यवस्था में लग जाते हैं और उसके खान-पान की व्यवस्था की देखरेख करते हुए स्वयं सेवा भाव में लग जाते हैं। परसरामपुर खण्ड विकास अधिकारी को अगर धर्मात्मा के रूप में परिभाषित किया जाना जनहित में न्यायायोचित  होगा। जिले की जनता में लोकप्रिय बनते खण्ड विकास अधिकारी परसरामपुर गौशाला और गौसेवा की सेवा रोड माडल बनकर जनता में लोकप्रिय बना रहा है। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जनता से सहयोग मांगकर अपने मातहतों के साथ गौशाला में खडण्जा का निर्माण के साथ ही साफ सफाई में स्वयं श्रमदान करने में अग्रणी भूमिका निभाने की वजह से व्यवस्था में सुधार व परिवर्तन में उच्च स्थान प्राप्त करने में कीर्तिमान स्थापित किया गया है। खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह गौशालाओं और गौवंशो के प्रति प्रेम सद्भाव बनाने की क्रिया जिला बस्ती ही नहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिम्मेदार अधिकारी जो गौशाला और गौवंशो से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह एक ज्ञानात्मक संदेश है। अपितु ऐसे अधिकारी की गौशाला और गौवंश के प्रति सेवा भाव की दृढ़ता को देखते हुए जनता में लोकप्रिय बना दिया है इनकी उपासना शक्ति गौशाला और गौसेवा भाव अद्भुत साधुवादिता चेतना का उत्थान सभी लोगों को भीतर एक अलौकिक शक्ति प्रदान करना आम चर्चा बनकर उभर रहा है जिसकी सरहना आम जनमानस से लेकर सभी गौवंश प्रेमी से लेकर मुख्यमंत्री व शासन प्रशासन के लोग सराहना करते नजर आ रहे हैं। जनता की मांग है कि खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह को सरकार से गौशाला और गौवंश सेवा भाव को देखते हुए पुरूस्कृत करने की मांग कर रहे हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top