Basti : सोमवार को डीआईजी बस्ती से मिलकर ड्रोन व चोरी की घटनाओं को लेकर जनता का पक्ष रखेंगे भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा।

Sudhanshu Mishra
0

Basti: सोमवार को डीआईजी बस्ती से मिलकर ड्रोन व चोरी की घटनाओं को लेकर जनता का पक्ष रखेंगे भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा।



ड्रोन व चोरी की घटनाओं को लेकर लगातार जारी जन संवाद व जागरूकता अभियान के आज पांचवें दिन भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने अमारी व कर्मियां परसुरामपुर में लोगों से संवाद कर जहां लोगों को अफवाहों से बचने व सुरक्षा उपाय अपनाने का सुझाव दिया वहीं लोगों से ये भी जाना कि वर्तमान में चोरी व ड्रोन को लेकर प्रशासन के तरफ से क्या कदम उठाया जाना चाहिए जनता से संकलित सुझावों को लेकर वो कल जिलाधिकारी बस्ती व डीआईजी बस्ती से मिलकर जनता का पक्ष रखेंगे पुनः मंगलवार से जागरूकता अभियान का क्रम जारी रखेंगे इस मौके पर श्री पाण्डेय के साथ हरिपाल बर्मा,चन्द्र प्रकाश तिवारी, राजीव पाण्डेय, मुन्ना चौहान व राजकुमार पाण्डेय मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top